Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में ऐसे करें मेकअप, लगेंगी सबसे सुंदर
Winter Skin Care: अगर आपको भी मेकअप करना बहुत पसंद है, लेकिन सर्दी के मौसम में किस प्रकार का मेकअप करना चाहिए, इस बारे में आपको जानकारी नहीं है तो, इस लेख में कुछ अच्छे सुझाव दिए गए हैं.
By Tanvi | November 16, 2024 11:49 PM
Winter Skin Care: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में त्वचा संबंधी समस्या अधिक होने लगती है. सर्दी का मौसम हमारी त्वचा से नमी खींच लेता है, जिस कारण त्वचा ड्राई जाती है, जो व्यक्ति की खूबसूरती को कम कर देती है. इस मौसम में सभी, बार-बार अपनी त्वचा को नम रखने का प्रयास करते रहते हैं, ताकि स्किन में खिंचाव पैदा न हो. जो लोग हर मौसम में अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सर्दी के इस मौसम में अलग प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. यहां आपको यही बताने का प्रयास किया गया है कि सर्दी के इस मौसम के हिसाब से आपको अपने मेकअप में किस तरह का बदलाव करना चाहिए.
ऐसे लगाएं मस्कारा और आईलाइनर
सर्दी के मौसम में हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाती है, इसलिए इस मौसम में यह कोशिश करें कि अपनी आंखों में हल्के मस्कारा और आईलाइनर का ही इस्तेमाल करें ताकि नमी के कारण यह न फैले और आपका लुक न खराब हो जाए, संभव हो तो वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर का इस्तेमाल करें.
सर्दी के मौसम में त्वचा में नमी की कमी हो जाती है, जिस कारण त्वचा सिकुड़ने लगती है, ऐसे में इस मौसम में लिक्विड फाउंडेशन का ही चुनाव करें और पाउडर फाउंडेशन के इस्तेमाल से बचें. लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन अच्छी लगेगी और स्किन में नमी भी बनी रहेगी.
होंठों का रखें ख्याल
सर्दी के मौसम में होंठ बहुत अधिक फटते हैं, इसलिए जब भी आप स्किन केयर करें तो, अपने होंठों का विशेष रूप से ख्याल रखें और उसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. होंठों को मुलायम बनाए रखने के लिए अच्छी क्वालिटी का लिप बाम हमेशा अपने साथ रखें.