Winter Tips: रात को सोने से पहले अजमायें ये नुस्खा, सुबह खिल उठेगा आपका चेहरा

Winter Tips: खूबसूरत दिखने के लिये ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं है.घरेलू नुस्खें अपनाकर ही आप पा सकती है दमकता चेहरा.

By Shinki Singh | December 5, 2024 5:22 PM
feature

Winter Tips: चेहरा मन का दर्पण होता है. हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है.लेकिन इसके लिए उचित देखभाल की जरूरत होती है. अगर आप भी मुंहासों की समस्या से परेशान हैं. इस सर्दी में चेहरा दिन-ब-दिन रूखा होता जा रहा है तो ऐसे में घर में मौजूद दो चीजों से आप तुरंत स्थाई समाधान पा सकते हैं. दाग तुरंत गायब हो जाएंगे और चेहरा चमक उठेगा. यहां बताई गई चीजों को रात के समय अपने चेहरे पर लगाना शुरु करें.

रात को चेहरे पर लगाएं ये चीजें

  • कच्चा दूध: चमकती त्वचा के लिए कच्चा दूध बहुत असरदार होता है. कच्चा दूध त्वचा को गोरा बनाता है. इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. एक कटोरी कच्चा दूध लें और इसे रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं. मृत त्वचा कोशिकाएं हट जाती हैं.
  • नारियल का तेल : अगर त्वचा बहुत अधिक रुखी है तो आप रात के समय चेहरे पर नारियल का तेल लगा सकते हैं. अपनी हथेली में नारियल तेल की 2 से 3 बूंदें लें और इसे अपने पूरे चेहरे पर मलें अगर आप इस तेल को रात भर अपने चेहरे पर लगाएंगे तो अगले दिन आपकी त्वचा चमकदार दिखेगी.
  • हालांकि, अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो सावधानी जरूरी है. तैलीय त्वचा को लंबे समय तक नारियल तेल लगाने से बचना चाहिए. अन्यथा इससे रोमछिद्र बंद होने की समस्या हो सकती है.
  • बादाम का तेल : आप रात के समय अपने चेहरे पर बादाम का तेल भी लगा सकते हैं. बादाम के तेल से त्वचा को विटामिन ई के गुण मिलते हैं.त्वचा में निखार लाने के लिए आप एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं.
  • ग्रीन टी: ग्रीन टी टोनर भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. इस टोनर को तैयार करने के लिए ग्रीन टी को उबालें, ठंडा करें और कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं.
  • हल्दी और दूध: हल्दी और दूध को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. यह टैनिंग को कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है.
  • गुलाब जल: गुलाब जल एक अच्छे टोनर के रूप में भी काम करता है. आप रात को अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाने के बाद मॉइस्चराइजर लगा सकती हैं.

Also Read : Side Effects of Papaya : अगर आपको भी पसंद है पपीता, तो हो जायें सावधान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version