Chai Patti ke bina Chai: बिना चायपत्ती के भी बना सकते हैं चाय, जानें कैसे
Chai Patti ke bina Chai:अगर घर में चायपत्ती खत्म हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं! तुलसी, नींबू पत्ते और अन्य हर्ब्स से बनाएं टेस्टी और हेल्दी हर्बल चाय
By Pratishtha Pawar | February 3, 2025 12:13 PM
Chai Patti ke bina Chai: अक्सर ऐसा होता है कि जब चाय पीने का मन करता है, तभी घर में चायपत्ती खत्म हो जाती है. ऐसे में अगर आपको बिना चायपत्ती के भी चाय बनाने का तरीका नहीं पता, तो चिंता की कोई बात नहीं! आप घर में मौजूद हर्ब्स जैसे तुलसी के पत्ते, नींबू पत्तियां या अन्य जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करके भी एक बेहतरीन और हेल्दी चाय बना सकते हैं. यह न सिर्फ सेहतमंद होगी बल्कि इसका स्वाद भी अलग और ताजगीभरा होगा.
Herbal Tea Recipe:आइए जानते हैं इन हर्बल चाय को बनाने के आसान तरीके.
1. तुलसी की चाय (Tulsi Tea)
सामग्री:
6-7 तुलसी के पत्ते
1 कप पानी
1 छोटा चम्मच शहद
½ छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
बनाने की विधि:
एक पैन में पानी गरम करें और उसमें तुलसी के पत्ते डाल दें.
अब इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें और 5-7 मिनट तक उबालें.
जब पानी अच्छी तरह उबल जाए और तुलसी का अर्क उसमें आ जाए, तो गैस बंद कर दें.
इसे छानकर कप में डालें और स्वादानुसार शहद व नींबू का रस मिलाएं.
एक पैन में पानी गरम करें और उसमें तुलसी, पुदीना, अदरक और सौंफ डालें.
इसे धीमी आंच पर 7-8 मिनट तक उबालें.
अब इसे छान लें और हल्का गुनगुना होने पर पी लें.
यह चाय न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि सर्दी-खांसी से बचाने में भी मदद करती है.
क्यों फायदेमंद हैं ये चाय?
यह प्राकृतिक हर्ब्स से बनी होती हैं, जिससे शरीर में कैफीन का प्रभाव नहीं पड़ता. तुलसी, नींबू पत्तियां और अदरक जैसी जड़ी-बूटियां शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं. हर्बल चाय पाचन को सुधारती है और पेट को हल्का रखती है. इन चायों की खुशबू और फ्लेवर तनाव दूर करने में मदद करते हैं.
अब जब भी घर में चायपत्ती खत्म हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं! इन हर्बल चायों को बनाकर एक नई हेल्दी चाय का आनंद लें.