Viral Video: घने जंगल में पति से इस कदर न लड़ती तो बच जाती जान

Viral Video: सफारी पार्क में घूमने गए थे पति पत्नी, पति से झगड़ा करने में पत्नी बन गई एक शेर का शिकार

By Anu Kandulna | May 16, 2024 7:01 PM
an image

Viral Video: इस वीडियो में हम एक महिला को कार से निकलते हुए देखते हैं, जैसे ही वह कार की दूसरी ओर जाती है, उस पर एक शेर हमला कर देता है. ये घटना है चीन के बैडलिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड की. इस सफारी पार्क में यह दोनों पति पत्नी घूमने आए थे. कार में जब वह इस पार्क में घूम रहे थे तो उनके बीच झगड़ा हो गया और पत्नी अपने पति से बहस करने के लिए कार से बाहर निकल जाती है. वह अपने पति को भी कार से बाहर निकलने के लिए बोलती है लेकिन जैसे ही वह दरवाजा खोलता है, महिला के ऊपर शेर हमला कर देता है. शेर महिला को इतनी तेजी से खीच कर ले जाता है कि वह कुछ नहीं कर पाता है. महिला की मां भी अपनी बेटी की मदद करने के लिए कार के बाहर निकलती है, लेकिन शेर उसे बहुत दूर ले जा चुका होता है. 

Also Read: Viral Video: रोल की दुकान चलाता है ये 10 साल का बच्चा, जानिए इसके पीछे की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version