World Blood Donor Day 2024: इतिहास
World blood donor day यानि कि विश्व रक्तदाता दिवस पहली बार साल 2005 में हुआ था. इस दिन को विशेष रूप से कार्ल लैंडस्टीनर के जयंती के रूप में मनाया गया था जो कि एक जीववैज्ञानिक और चिकित्सक थे. उन्होंने ब्लड ग्रुप एबीओ (ABO) की खोज और स्वास्थ्य विज्ञान में उनके योगदान के लिए नोबेल पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था, और इसीलिए उनके सम्मान में ये दिन मनाया जाने लगा. तब से अब तक लोग अलग अलग तरीकों से इस दिन को मनाते हैं, और खास तौर से इस दिन कई जगह पर रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया जाता है.
Also Read: Vastu Tips: वास्तु के अनुसार जल्द अपने घर में लगा लें ये पौधे, कभी नहीं होगी धन की कमी
World Blood Donor Day 2024: महत्व
रक्तदान सारी दुनिया के लिए जरूरी है क्योंकि इससे कई लोगों की जान बचती है. सर्जरी में, कैंसर जैसी बीमारियों के उपचार के दौरान रक्त की आवश्यकता काफी बढ़ जाती है, अगर ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त मौजूद हो तो इससे लोगों का जीवन काफी आसान हो जाता है. इस दिन को रक्तदान के महत्व को समझाने के लिए खास तौर से मनाया जाता है, इस दिन कई रक्तवीर अलग अलग जगहों पर जाकर कैंपेन करते हैं और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हैं. इस दिन पर विशेष तौर से जो लोग रक्तदान के प्रति कैंप या संगठन चलाते हैं उन्हें सम्मानित भी किया जाता है.
Also Read: IRCTC Andaman Tour Package: 6 दिनों के लिए अंडमान घूमने का मौका, जानें कितना होगा किराया