हे भगवान! दुनिया की सबसे महंगी चाय का दाम सुनकर उड़ जाएगा होश, बेचनी पड़ जाएगी जमीन

World Most Expensive Tea: चाय तो आपने बहुत सी पी होगी लेकिन आज आपको दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में बताते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | March 20, 2025 8:05 PM
an image

World Most Expensive Tea: चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जो पूरी दुनिया में अत्यधिक पसंद किया जाता है खासकर भारत में. सर्दियों में तो चाय का आनंद लेने का अपना ही मजा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चाय की एक प्याली की कीमत करोड़ों रुपये हो सकती है? यह सुनकर आप चौंक सकते हैं, लेकिन यह सच है!

आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दा होंग पाओ टी (Da Hong Pao Tea) कहते हैं. यह चाय चीन के फुजियान प्रांत के वुई पर्वत में उगाई जाती है और इसकी कीमत इतनी अधिक है कि इसे खरीदने का सोचने तक का साहस आम इंसान के लिए मुश्किल है.

करोड़ों में मिलती है दा होंग पाओ टी

दा होंग पाओ टी की कीमत एक मिलियन डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपये) प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा है, जो इसे दुनिया की सबसे महंगी चाय बनाती है. इस चाय की कटाई आखिरी बार 2005 में की गई थी और तब से इसकी कीमतों में और भी वृद्धि हो चुकी है. यह चाय केवल चाय प्रेमियों के लिए नहीं, बल्कि एक निवेश के रूप में भी मानी जाती है.

चाय की यह प्रजाति बहुत ही दुर्लभ है और इसके पौधे बेहद सीमित मात्रा में पाए जाते हैं, जो इसकी कीमत को और भी बढ़ा देते हैं. दा होंग पाओ चाय को ‘चाय की रानी’ भी कहा जाता है और इसके स्वाद में एक अनोखा फूलों और फलियों का मिश्रण होता है जो इसे अन्य चायों से अलग करता है. इस चाय की अत्यधिक कीमत और दुर्लभता के कारण यह केवल चीन के उच्च वर्गीय लोग ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के कुछ चुनिंदा लोगों के लिए एक विशेष वस्तु बन चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version