World No Tobacco Day 2025: हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी World No Tobacco Day मनाया जाता है. इस दिन को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस दिवस के तहत तंबाकू से जुड़े गलत प्रभावों के बारे में लोगों को बताना है.
विश्व तंबाकू निषेध दिन से जुड़ा इतिहास (History Of World No Tobacco Day)
विश्व तंबाकू निषेध दिवस को हर साल मनाया जाता है. इस दिन को तंबाकू से जुड़े खतरे को लोगों को बताने और जागरूक करने के लिए शुरू किया गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organisation) के द्वारा इसकी शुरुआत साल 1987 में हुई . सन् 1988 इसके लिए एक रिजॉल्यूशन पास किया गया. इस दिन को हर वर्ष 31 मई को मनाने की शुरुआत हुई.
इस दिन का महत्व ( Significance of This Day)
तंबाकू का सेवन कई जानलेवा बीमारियों का कारण बनता है और आज कल कम उम्र के लोग भी इसका सेवन करने लगे हैं. इस दिन को तंबाकू से जुड़े स्वास्थ्य खतरे के बारे में लोगों को अवगत करना है. ये दिन तंबाकू को इस्तेमाल नहीं करने का संदेश देता है.
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Health Tips: तरबूज के बीज में छुपे हैं ये गुण, फेंकने से पहले एक बार जरूर सोचें
यह भी पढ़ें: Food for Healthy Skin: त्वचा में निखार लाएं इन हेल्दी फूड्स के साथ
तंबाकू से होने वाले नुकसान
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक विश्व भर में करीब 37 मिलियन बच्चे जिनकी उम्र 13 से 15 है तंबाकू का सेवन करते हैं. तंबाकू सेवन से हेल्थ को नुकसान पहुंचता है. तंबाकू का सेवन आपके शरीर पर पूरा प्रभाव डालता है. इसका सेवन घातक बीमारियों का कारण बनता है जैसे फेफड़ों का कैंसर, हार्ट से जुड़ी परेशानी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, बहुत से देशों में यंग लोगों में ई सिगरेट के इस्तेमाल की दर वयस्कों से अधिक है. इन्हीं खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है ताकि समाज में इसको लेकर जागरूकता आए और सकारात्मक बदलाव हो.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई