World Snake Day: बारिश में घर को बनाएं सेफ, इन पौधों को लगाएं, दूर भागते हैं सांप
World Snake Day: आज 16 जुलाई को वर्ल्ड स्नेक डे (World Snake Day) मनाया जाता है. सांप या कोई भी जीव नेचर में बैलेंस बनाने में मदद करते हैं. सांप को लेकर लोगों के मन में डर होता है. ऐसे में आप इन पौधों को घर में लगाएं जिससे ये घर से दूर रहे.
By Sweta Vaidya | July 16, 2025 10:27 AM
World Snake Day: सांप एक ऐसा जीव है जिसे देखकर कई लोगों डर जाते हैं. बरसात के मौसम में सांप आसानी से देखने को मिल जाते हैं. आज 16 जुलाई को पूरी दुनिया में वर्ल्ड स्नेक डे (World Snake Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य है लोगों को सांपों के प्रति जागरूक बनाना, उनके महत्व को समझाना और उनके संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देना. सांप प्रकृति के लिए बहुत जरूरी है और ये नेचर में बैलेंस बनाने में मदद करते हैं. सांपों को लेकर लोगों के मन में डर बैठा रहता है और मॉनसून के सीजन में सांप और कीड़ों के घुसने की संभावना बढ़ जाती है. अगर आप भी नहीं चाहते की बारिश के मौसम में सांप घर में आए तो आप इन पौधों की मदद ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में.
गेंदे का फूल
सांप को घर से दूर रखने के लिए आप गेंदे का पौधा लगा सकते हैं. गेंदे के फूल से सांप दूर रहते हैं. इन पौधों को आप अपने गार्डन में लगा सकते हैं. गेंदा के पौधे को आप आसानी से घर में उगा सकते हैं और ये बहुत सुंदर लगते हैं.
आप सर्पगंधा का पौधा भी घर में लगाएं. ये पौधा भी सांप को दूर रखने में मददगार होता है. सर्पगंधा के पौधे की गंध से सांप दूर भागते हैं. इस पौधे में कई गुण भी पाए जाते हैं. आप इस पौधे को घर में जरूर लगाएं.
लहसुन और प्याज
सांप को दूर रखने के लिए आप प्याज और लहसुन के पौधे को भी लगा सकते हैं. इन दोनों पौधों को आप आसानी से उगा सकते हैं.
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट को अक्सर लोग घरों में सजाने के लिए रखते हैं. इन पौधों को भी आप घर में लगा सकते हैं और इससे सांप दूर रहते हैं.