हाई बीपी और डायबिटीज के लिए रामबाण है ये आसान योगासन, हर दिन दें 1 घंटा बदल देगी जिंदगी
World Yoga Day 2025: हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से राहत पाने के लिए नियमित योग एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है. इस लेख में बताए गए योगासन जैसे विपरीत करनी, पश्चिमोत्तानासन, धनुरासन, बालासन, भुजंगासन और शवासन न केवल रक्त प्रवाह में सुधार करते हैं.
By Sameer Oraon | June 21, 2025 6:07 AM
World Yoga Day 2025: जब बात हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से बचने की आती है योग को सबसे सुरक्षित और सबसे प्रभावशाली तरीका माना जाता है. पूरे देश में इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. विशेषज्ञ और चिकित्सा संस्थानों की रिपोर्ट बताती है कि नियमित योगाभ्यास न केवल ब्लड शुगर और बीपी को नियंत्रित कर सकता है, बल्कि तनाव को भी कम करने में मदद करता है.
कौन कौन से योगासन डायबिटीज के लिए है उपयोगी
हेल्थ लाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार लेग्स‑अप‑द‑वॉल (Viparita Karani) वाला योग तनाव कम करने में मददगार होता है. इससे ब्लड फ्लो में सुधार होता है.
सीटेड फॉरवर्ड बेंड (Paschimottanasana) और बो पोज (Dhanurasana) वाला आसन पाचन को सुधारने के साथ साथ ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाते है. जिससे शुगर लेवल नियंत्रित होता है
योग जर्नल के मुताबिक बालासन (Child’s Pose) जैसे योग तनाव घटाते हैं और ब्लड शुगर को सामान्य करता है.