Yoga Tips For Weight Loss : इन 5 योगा आसनो को एड कर लें, मदद मिलेगी वजन घटाने में

Yoga Tips For Weight Loss : इन योग आसनों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में एक कदम और बढ़ाएं.

By Ashi Goyal | April 20, 2025 9:24 PM
an image

Yoga Tips For Weight Loss : अगर आप अपने वजन को कम करने के लिए हेल्दी और प्रभावी तरीका तलाश रहे हैं, तो योगा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. योगा ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है. वजन घटाने के लिए खासतौर पर कुछ आसन हैं, जो शरीर को टोन करते हैं और वजन घटाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं इन योगा आसनों के बारे में, जिन्हें आप अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं:-

– सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण शरीर व्यायाम है, जिसमें 12 आसन होते हैं. यह शरीर के सभी हिस्सों को सक्रिय करता है और कैलोरी बर्न करने में मदद करता है. इसके नियमित अभ्यास से मांसपेशियों की मजबूती बढ़ती है और शरीर के मेटाबोलिज्म को बढ़ावा मिलता है, जिससे वजन कम होता है.

कैसे करें
इसे शुरुआती स्थिति से शुरू करें और धीरे-धीरे अपने शरीर को हर आसन में लाकर सही मुद्रा में रखें. सूर्य नमस्कार को सुबह के समय खाली पेट करना सर्वोत्तम होता है.

– भुजंगासन

भुजंगासन या कोबरा पोज पेट की चर्बी को घटाने में मदद करता है. यह आसन पेट, पीठ, और छाती को मजबूत बनाता है, जिससे वज़न नियंत्रण में रहता है. यह आपकी रीढ़ की हड्डी को भी लचीलापन प्रदान करता है.

कैसे करें
पेट के बल लेटकर दोनों हथेलियों को कंधों के नीचे रखें. धीरे-धीरे शरीर को ऊपर की ओर उठाएं और छाती को बाहर की ओर निकालें. इस आसन को 15-30 सेकंड तक पकड़ें.

– त्रिकोणासन

त्रिकोणासन आपके शरीर के पक्षों को खींचता है और कमर की चर्बी को घटाने में मदद करता है. यह आपके पेट, जांघ और कूल्हों को टोन करता है और पाचन तंत्र को भी सुधारता है.

कैसे करें
पैरों को फैलाकर खड़े हो जाएं। एक हाथ को सामने और दूसरे को पीछे की ओर सीधा करें. फिर शरीर को एक दिशा में मोड़ते हुए एक हाथ को पैर तक और दूसरे हाथ को सिर के ऊपर रखें. इस मुद्रा को 30 सेकंड तक पकड़ें.

– सेतु बंधासन

सेतु बंधासन, जिसे ब्रिज पोज़ भी कहा जाता है, पेट और जांघों की चर्बी को घटाने में मदद करता है. यह आसन आपके शरीर को मजबूती देता है और आपकी पीठ और हिप्स को मजबूत बनाता है.

कैसे करें
पीठ के बल लेटें, पैरों को घुटनों से मोड़कर फुट्स को जमीन पर रखें. फिर धीरे-धीरे अपनी पीठ को ऊपर उठाएं और पैरों को सपोर्ट करते हुए शरीर को ब्रिज के रूप में बनाएं. इस मुद्रा को 20-30 सेकंड तक रखें.

– डांडासन

डांडासन या स्टाफ पोज़ आपकी रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है और पेट को टोन करता है. यह आपकी पीठ और हाथों को मजबूत बनाता है और एक अच्छे पोस्चर के लिए मददगार है, जो वजन घटाने में सहायक है.

कैसे करें:
सीधे बैठें, पैरों को एक साथ रखें और हाथों को अपनी जांघों पर रखें. रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें और गहरी सांसें लें. यह आसन भी पेट की चर्बी को घटाने के लिए प्रभावी है.

यह भी पढ़ें : Yoga Tips For Flexible Body: इन 5 आसनो की मदद से पा सकते है फ्लेक्जिबल बॉडी, आप भी करें ट्राई

यह भी पढ़ें : Yoga Tips: शरीर को हेल्दी रखते हैं योग के ये 5 आसन, आप भी करें ट्राई

यह भी पढ़ें : Meditation Tips : मनुष्य को आने चाहिए ध्यान करने की ये 5 टिप्स, आप भी सीखें

योगा के इन आसनों को नियमित रूप से करने से न केवल वजन घटता है, बल्कि आपका मानसिक तनाव भी कम होता है और शरीर में ऊर्जा का संचार होता है. ध्यान रखें कि योगा के साथ संतुलित आहार और पर्याप्त पानी भी जरूरी है..इससे आप जल्दी और प्रभावी परिणाम पा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version