ईद में महिलाआें को लुभायेगी ये स्पेशल कलेक्शन

ईद स्पेशल कलेक्शन में डिजाइनर्स ने पैंट्स पर फोकस किया है़ डिफरेंट पैटर्न के पैंट्स के साथ ईद की ड्रेसेज की पेशकश की गयी है़ एथनिक टच के साथ पाकिस्तानी लुक की ड्रेस दिख रही है. डिजाइनरों ने हैवी थ्रेड वर्क के साथ ईद के खास कलेक्शन को स्टाइलिश ड्रेस का लुक दिया है़ सिगरेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 10:52 AM
feature

ईद स्पेशल कलेक्शन में डिजाइनर्स ने पैंट्स पर फोकस किया है़ डिफरेंट पैटर्न के पैंट्स के साथ ईद की ड्रेसेज की पेशकश की गयी है़ एथनिक टच के साथ पाकिस्तानी लुक की ड्रेस दिख रही है. डिजाइनरों ने हैवी थ्रेड वर्क के साथ ईद के खास कलेक्शन को स्टाइलिश ड्रेस का लुक दिया है़ सिगरेट पैंट्स, क्यूलेट पैंट्स, प्लाजो और रॉ सिल्क पैंट्स का प्रयोग किया है़

शिफॉन फ्लोरल शर्ट

जोरजेट की जगह अब शिफाॅन का नया टच देखने को मिल रहा है़ यह ईद के कलेक्शन में भी पेश किया गया है. ईद कलेक्शन में फ्लोरल इम्ब्रॉयडरी शर्ट की खास पेशकश की गयी है़ लांग शर्ट का यह पैटर्न काफी इन में है़ इसे स्ट्रेट पैंट्स के साथ पहना जा सकता है.

ड्रेस विथ जैकेट

ईद के खास मौके के लिए लांग हैवी वर्क की ड्रेस के साथ जैकेट का टच दिया गया है़ जरी और थ्रेड वर्क का गॉडी टच लांग ड्रेसेज में देखे जा सकते है़ं डार्क कलर कांबिनेशन में ऐसे कलेक्शन खास ईद के लिए डिजाइनरों ने पेश किये है़ं बाजार में इस ड्रेस की डिमांड देखी जा रही है.

5000-1000 रुपये

रिपलिका ड्रेस हाइ लो

ईद के लेटेस्ट कलेक्शन में रिपलिका ड्रेस को भी शामिल किया गया है. क्रोशिया वर्क के पैंट्स के साथ कुर्ती स्टाइल की हाई लो ड्रेस ईद में पेश की गयी है. यह काफी इन में है़ सेल्फ थ्रेड वर्क के साथ नेक लाइन में फ्लोरल इम्ब्रॉयडरी इसकी खासियत है़

2500-5000 रुपये

प्रिंटेड कुर्ती विथ प्लाजो

ईद में पाकिस्तानी लुक के प्लाजो पैंट्स की भी खास पेशकश देखी जा सकती है़ यह इस बार शाॅर्ट कुर्ती के साथ ईद के लुक के लिए पेश किये गये है़ं सिमरी और मैटलिक कलर टोन के प्लाजो पैंट्स के साथ एथनिक टच की शॉर्ट कुर्तियों के साथ इसे शरारा लुक दिया गया है़

कीमत

2500-4000 रुपये

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version