इस ‘मदर्स डे’ अपनी मां को खिलाएं झारखंड का ये स्पेशल डिश, बेहद आसान है रेसिपी
Mother's Day : मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मां को स्पेशल ट्रीटमेंट देकर उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ला सकते हैं. आप अपनी मां को झारखंड का एक स्पेशल डिश बनाकर खिला सकते हैं. इस स्वादिष्ट व्यंजन को खाने के बाद आपकी मां के चेहरे पर आपको एक प्यारी सी मुस्कान देखने को जरूर मिलेगी.
By Dipali Kumari | May 8, 2025 5:12 PM
Mother’s Day : ‘मां’ केवल एक शब्द नहीं होता, इस शब्द मात्र से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी होती है. देशभर में 11 मई को ‘मदर्स डे’ मनाया जायेगा. इस खास मौके पर आप अपनी मां को स्पेशल ट्रीटमेंट देकर उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ला सकते हैं. हमारी मां रोजाना हमारे लिए स्वादिष्ट भोजन बनाती है. लेकिन, इस मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मां को झारखंड का एक स्पेशल डिश बनाकर खिला सकते हैं. इस स्वादिष्ट व्यंजन को खाने के बाद आपकी मां के चेहरे पर आपको एक प्यारी सी मुस्कान देखने को जरूर मिलेगी.
झारखंड का स्पेशल डिश ‘धुस्का’
झारखंड का बेहद लोकप्रिय और चाव से खाये जाने वाला व्यंजन है ‘धुस्का’. धुस्का खाने में बेहद स्वादिष्ट और बनाने में बेहद आसान होता है. यह स्पेशल डिश चावल, चना दाल और उड़द दाल से बनाया जाता है. धुस्का के साथ चने के छोले बेहद पसंद किये जाते हैं. झारखंड के लोग नास्ते में धुस्का और छोला खाना बेहद पसंद करते हैं. अगर आप धुस्का बनाना चाहते हैं, तो आपको इसकी तैयारी एक रात पहले करनी होगी.
धुस्का बनाने के लिए सबसे पहले आपको अरवा चावल, चना दाल और उड़द दाल को 4-5 घंटे पानी में भिगोकर रख दें. जब चावल फूल जाये, तो चावल, चना दाल और उड़द दाल को पीस लें. तीनों के पिसे हुए मिश्रण में हरी मिर्च, अदरक और थोड़ा सा पानी डाल कर एक बढ़िया पेस्ट तैयार कर लीजिए. पेस्ट न ज्यादा गाढ़ा और न ज्यादा पतला होना चाहिए. अब इस पेस्ट में जीरा, हींग, हल्दी पाउडर, नमक और बारीक कटा हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें.
धीमी आंच में पकाएं धुस्का
इसके बाद एक कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाये तो एक बड़े और गाढ़े चम्मच से पेस्ट को तेल में डालें. अब आंच को धीमा कर धुस्का को अच्छी तरह से पकने दें. थोड़ी देर बाद धुस्का को पलटें और दोनों और से धुस्का को अच्छी पकाएं. जब धुस्का सुनहरे रंग का हो जाये तो इसे बाहर निकल लें. आपका धुस्का बनकर तैयार है. अब आप धुस्का को चने के छोले के साथ अपनी मां और घर के अन्य सदस्यों को सर्व सकते हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।