Home लाइफस्टाइल धूप और बारिश से बचा रहा स्कूटी शेड, फैशन ट्रेंड में हुआ शामिल

धूप और बारिश से बचा रहा स्कूटी शेड, फैशन ट्रेंड में हुआ शामिल

0
धूप और बारिश से बचा रहा स्कूटी शेड, फैशन ट्रेंड में हुआ शामिल

-फैशन के नये ट्रेंड को इंज्वॉय कर रही हैं युवतियां
रांची :
इन दिनों में राजधानी में स्कूटी शेड्स का ट्रेंड भी दिखने लगा है. युवतियां अपनी स्कूटी पर शेड (एक तरह की छतरी) डाल कर चल रही है़ं यह शेड धूप और बारिश से बचा रहा है. साथ ही उन्हें फैशनेबल भी बना रहा है. जब युवतियां शेड वाली स्कूटी लेकर निकलती हैं, तो हर किसी की नजर इनपर टिक जाती है. ऐसे स्कूटी शेड ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

ऑनलाइन डील करने वाली लगभग सभी बड़ी कंपनियां इसकी मार्केटिंग कर रही है़ं यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है़ शेड एक बैग की तरह होता है. इसमें दो विंग्स लगे होते हैं. कीमत 900 से लेकर 2000 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं.

स्कूटी शेड का उपयोग कर रही हैं रातू रोड निवासी वाली प्रियंका सिसौदिया और लालपुर निवासी वैशाली ने बताया कि उन्होंने शेड को ऑनलाइन खरीदा है. हमारी जॉब मार्केटिंग से जुड़ी हुई हैं. धूप हो या बारिश हर वक्त बाहर निकलना पड़ता है. ऐसे में यह शेड हमें प्रोटेक्ट करता है़ कड़ी धूप से ताे बचाता ही है. साथ ही बारिश में भी हमारी रक्षा करता है़

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version