लड़कियों को लुभाने आये मुंबई के टॉप्स

दुर्गा पूजा को लेकर इन दिनों अपेरेल्स का मार्केट भीड़ से लबालब है. कुछ नया तलाश करने की होड़ में हर कोई दुकानों की गश्त लगा रहा है. गर्ल्स के लिए इस बार साकची स्थित ‘नागरमल शॉप’ में में टॉप्स की कई वेराइटीज आई हुई हैं जो गर्ल्स के बीच खासा पॉपुलर हो रही हैं.शॉर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 12:37 PM
an image

दुर्गा पूजा को लेकर इन दिनों अपेरेल्स का मार्केट भीड़ से लबालब है. कुछ नया तलाश करने की होड़ में हर कोई दुकानों की गश्त लगा रहा है. गर्ल्स के लिए इस बार साकची स्थित ‘नागरमल शॉप’ में में टॉप्स की कई वेराइटीज आई हुई हैं जो गर्ल्स के बीच खासा पॉपुलर हो रही हैं.

शॉर्ट मिडी

मुंबई से हिट हुआ शॉर्ट मिडी का फैशन अब सिटी में भी एंट्री मार चुका है. यह एक तरह का लांग टॉप होता है जिसे जींस, लेगिंग्स या जेगिंग्स के साथ तो पहना ही जा सकता है साथ ही इसको वन पीस की तरह से भी यूज किया जा सकता है. इस ड्रेस के फ्रंट हिस्से पर अब्स्ट्रैक्ट पेंटिंग बनी होती है. जो इसे काफी यूनिक लुक देती है. साथ ही सैटन बेस फैब्रिक की बनी हुई ये ड्रेस पहनने में काफी कम्फर्टेबल होती है.
प्राइस : 760

मक्खी नेट शॉर्ट्स

मुंबई से फेमस हुआ मक्खी नेट शॉर्ट्स का फैशन भी इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. लाइक्रा फैब्रिक की बनी हुई इस ड्रेस पर एम्ब्रायडरी की अच्छी कारीगरी की गई, जो इसे काफी डिसेंट लुक देती है और इसके बैज कॉर्नर पर बनाया गया फ्लावर इसकी खूबसूरती में और भी चार चांद लगाता है. ये ड्रेस दिखने में जितनी ट्रेंडी है पहनने में उतनी ही आरामदायक भी है. ये ड्रेस कूल और डिसेंट दोनों ही लुक देती है.
प्राइस : 750

लांग टॉप

ये एक तरह का टॉप है जो थोड़ा डीप लेंथ का है. इसको लेगिंग्स, जेगिंग्स और जींस के साथ मैच किया जा सकता है. स्पेशल ओकेजंस को देखते हुए ये ड्रेस परफेक्ट है, क्योंकि इसको मलमल कॉटन से बनाया गया है. जो रात में लाइट से रिफ्लेक्ट होकर काफी चमकता है. रात को पूजा पंडालों में घूमते वक्त अगर आपने ये ड्रेस पहन रखी है तो यकीन मानिये लोगों की नजर एक न एक बार आप पर जरूर रुकेगी.
प्राइस : 600

इम्पोर्टेड टॉप

दुर्गा पूजा के ओकेजन पर इस ड्रेस को खास तौर पर मार्केट में पहली बार लांच किया गया है. हालांकि, ये ड्रेस दिल वालों की दिल्ली में खासी धूम मचा चुकी है. और अब सिटी के लोगों के दिलों में राज करने को बेकरार है. ये एक नेट बेस का टॉप है. इसमें नेक के पास काफी अट्रैक्टिव डिजायन की गई है. इस ड्रेस के नेक को इतनी खूबसूरती से डिजायन किया गया है कि जब भी आप कोई नेकलेस वगैरह पहनते हैं तो इस ड्रेस पर वो और भी निखर के आता है और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है. नेट ब्रासो फैब्रिक की बनी हुई ये ड्रेस काफी कम्फटेबल है.

प्राइस : 480

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version