लम्बी उम्र के लिए चलिए कुछ कदम रोजाना!

जिम में घंटों पसीना बहाना आपके बस की बात नहीं है, तो फिर कुछ देर के लिए चहलकदमी कर आइये. यकीं मानिए इससे आप न केवल स्वस्थ रहेंगे, बल्कि आपकी उम्र भी लंबी हो जाएगी. ... अमेरिका की पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में किए गए शोध के मुख्य लेखक एजरा फिशमैन के अनुसार, लंबी उम्र के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 5:11 PM
an image

जिम में घंटों पसीना बहाना आपके बस की बात नहीं है, तो फिर कुछ देर के लिए चहलकदमी कर आइये. यकीं मानिए इससे आप न केवल स्वस्थ रहेंगे, बल्कि आपकी उम्र भी लंबी हो जाएगी.

अमेरिका की पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में किए गए शोध के मुख्य लेखक एजरा फिशमैन के अनुसार, लंबी उम्र के लिए अधिक समय तक पसीना बहाना जरूरी नहीं है.

फिशमैन ने कहा कि केवल धारदार गतिविधियां ही फायदेमंद नहीं होतीं. यह एक सार्वजनिक संदेश है जो हम देना चाहते हैं.

वैज्ञानिकों ने 50-70 वर्ष की उम्र के 3 हजार लोगों पर अध्ययन करने के बाद पता लगा कि सबसे अधिक सक्रिय और मध्यम रूप से सक्रिय रहने वाले व्यक्तियों की तुलना में गतिहीन रहने वाले व्यक्तियों की अध्ययन के दौरान 5 फीसदी अधिक मरने की आशंका रही.

इस शोध के लिए प्रतिभागियों को अल्ट्रा-सेंसिटिव ट्रैकर्स पहनाया गया था, जिन्हें एक्सीलेरेमीटर्स कहते हैं. यूएस सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने सात दिनों तक उत्पादित डेटा को संकलित किया. मृत्युदर को जानने के लिए एंजेसी ने इन लोगों पर अगले आठ सालों तक नजर रखी.

फिशमैन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जितनी देर व्यायाम करता है उतनी ही समय में अगर कोई व्यक्ति चलता-फिरता है तो वह अधिक समय तक जीवित रहता है.

इसका अर्थ है एक ही मात्रा में व्यायाम और चहलकदमी समान लाभ देते हैं.

फिशमैन के अनुसार, चहलकदमी, कपड़े धोना और सफाई जैसे काम करने वाले व्यक्ति की आलसी जीवन जीने वाले व्यक्तियों की तुलना में लंबे उम्र होने की अधिक संभावना होती है. दिन में केवल 30 मिनट की शारीरिक गतिविधियां काफी बेहतर निष्कर्ष दे सकती हैं.

यह शोध पत्रिका "मेडिसीन एंड साइंस इन स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज" में प्रकाशित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version