12वीं के छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए मां के गहने चुराये, घर में मचा हड़कंप!

: अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट शेखपुर मोहल्ले की घटना : शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में 12 वीं में पढ़ता है पीड़ित छात्र : पिता के अकाउंट से चोरी

By CHANDAN | July 2, 2025 8:33 PM
an image

: अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट शेखपुर मोहल्ले की घटना : शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में 12 वीं में पढ़ता है पीड़ित छात्र : पिता के अकाउंट से चोरी करके हार चुका है तीन लाख रुपये संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब मोहल्ले में उस वक्त पूरा परिवार सदमे में आ गया, जब घर की अलमारी से 10 लाख रुपये से अधिक के सोने और चांदी के गहने रहस्यमय ढंग से गायब हो गए. पहले तो सबको लगा कि रात में कोई चोर घर में घुस आया है, लेकिन जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो हैरान करने वाला सच सामने आया – बाहरी व्यक्ति तो कोई नहीं था! परिवार के अंदर ही चोरी का शक गहराने लगा. एक-एक सदस्य से पूछताछ की गई, पर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था. आखिरकार, जब मां ने अपने 12वीं में पढ़ने वाले बेटे से पूछा, तो उसने भी अनभिज्ञता जाहिर कर दी. माता-पिता ने हारकर पुलिस को बुलाने का मन बनाया. जैसे ही पिता ने मोबाइल निकाल कर अहियापुर पुलिस को फोन लगाना चाहा, तभी छात्र से रहा नहीं गया. पलक झपकते ही उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली और अपनी स्कूल बैग लाकर मां के सामने रख दिया. बैग के अंदर से परिवार की लाखों की ज्वेलरी सुरक्षित बरामद हो गई. बेटे की स्वीकारोक्ति और माफी मांगने के बाद पुलिस को बुलाने का विचार त्याग दिया गया. ऑनलाइन गेमिंग की लत का काला साया! इस घटना के पीछे की वजह ने परिवार को और भी झकझोर दिया. सरकारी विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत पिता और गृहिणी मां को पता चला कि उनका बेटा ऑनलाइन गेमिंग की बुरी लत का शिकार हो चुका है. यह पहली बार नहीं था, इससे पहले भी वह अपने पिता के अकाउंट से तीन लाख रुपये निकालकर ऑनलाइन गेम में हार चुका था. अब उसने अपनी इस लत को पूरा करने के लिए घर से मां के कीमती आभूषणों पर ही हाथ साफ कर दिया था. परिवार अब बेटे को इस खतरनाक लत से बाहर निकालने के लिए गंभीर है. बुधवार को ही उन्होंने बेटे का इलाज करवाने के लिए मनोचिकित्सक से संपर्क किया है. यह घटना एक बार फिर ऑनलाइन गेमिंग की लत के गंभीर परिणामों और परिवारों पर पड़ने वाले इसके विनाशकारी प्रभाव को रेखांकित करती है. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: मोटी रकम कमाने का झांसा देकर 2.14 लाख की कर लिया ठगी मुजफ्फरपुर. पोखरैरा निवासी विवेक कुमार पांडेय को ऑनलाइन रिव्यू करके मोटी रकम कमाने का झांसा देकर खाते से 2.14 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी है. इसमें उसने बताया है कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से टेलीग्राम पर मैसेज आया. इसमें लिखा गया था कि पार्ट टाइम जॉब करके आप मोटी रकम कमा सकते हैं. इसके बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया. फिर, उससे रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर पहले 2500 रुपये लिया. इसके बाद शुरुआती दो- तीन रिव्यू करने पर मुनाफा के साथ उसके खाते में राशि भेज दी गयी. इसके बाद मोटी रकम का इंवेस्ट करवा कर रुपये वापस करने के लिए तरह- तरह का बहाना बनाने लगा. उससे 2.14 लाख रुपये तीन अकाउंट में मंगवा लिया. रुपये वापस करने के लिए एक लाख 29 हजार और रुपये का डिमांड कर रहा था. फ्रॉड के शिकार होने का संदेह हुआ तो वह नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर इसकी शिकायत की. मात्र 65 रुपये ही होल्ड हो पाया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version