183 सेविकाओं के लिए दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू

लखीसराय. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आंबेडकर भवन में शुक्रवार से द्वितीय बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया. प्रथम दिन शुक्रवार को पोषण व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 23, 2025 6:44 PM
an image

लखीसराय.

प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आंबेडकर भवन में शुक्रवार से द्वितीय बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया. प्रथम दिन शुक्रवार को पोषण व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य को लेकर पोषण भी पढ़ाई भी के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया. प्रथम दिन प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुक्ता कुमारी के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया. सीडीपीओ मुक्ता कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 138 सेविकाओं को दो बैच में प्रशिक्षित किया जा रहा है. मास्टर ट्रेनर कन्हैया कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण दो बैच में दिया जा रहा है. प्रथम बैच का प्रशिक्षण 13 से 16 तक कुल 78 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया है. द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 23 से 25 तक कुल 60 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में जीरो से तीन वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा को शुद्धीकरण को लेकर सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है. यह कार्यक्रम बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण भी प्रदान करती है. बताया कि सरकार द्वारा देश भर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी की शुरुआत की गयी है. विभिन्न गतिविधि के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों को कैसे पढ़ाना है, जिससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा और खेल खेल में बच्चे बहुत कुछ सीखते जायें. प्रशिक्षण के माध्यम से नवचेतना एवं आधारशिला की संपूर्ण जानकारी दी गयी. सेविकाओं से प्रशिक्षण के दौरान सीखी गयी बातों को अपने-अपने केंद्रों पर लागू करने के निर्देश भी दिये गये. प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित महिला पर्यवेक्षिका रीना कुमारी, शर्मिला कुमारी, ममता कुमारी, अंजली कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्रांति कुमारी, दया कुमारी, रामा कुमारी, सुनीता कुमारी, सरिता कुमारी, नूतन कुमारी, उर्मिला कुमारी, मालती कुमारी एवं अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version