रांची. हेमंत सोरेन 28 नवंबर (गुरुवार) को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. श्री सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेनेवाले हैं. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी की जा रही है. हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस और राजद कोटे से एक-एक मंत्री के शपथ लेने की चर्चा भी देर शाम तक चलती रही. हालांकि, इसको लेकर ‘इंडिया गठबंधन’ में कोई फैसला नहीं हुआ था.
शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. दर्जन भर से ज्यादा आला अधिकारियों को इस समारोह की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. शपथ ग्रहण समारोह में ‘इंडिया गठबंधन’ की ताकत भी दिखेगी. इस समारोह में देशभर से ‘इंडिया गठबंधन’ के आला नेता व गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. इन्हें सरकार ने राजकीय अतिथि का दर्जा दिया है. इधर, कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन बुधवार शाम मोरहाबादी पहुंचे. उन्होंने समारोह की तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
शपथ ग्रहण को लेकर 10 आइएएस अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर प्रोटोकॉल एवं अन्य संबंधित कार्यों के सफल निष्पादन के 10 आइएएस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस बाबत कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
ये अतिथि शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
-मल्लिकार्जुन खरगे, अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी
– शरद पवार, अध्यक्ष एनसीपी
– कोंराड कोंगकल संगमा, सीएम मेघालय- भगवंत मान, मुख्यमंत्री, पंजाब- सुखविंद्र सिंह सुखू, सीएम हिमाचल- दीपांकर भट्टाचार्य, महासचिव, माले- अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली सह आप पार्टी के अध्यक्ष- उद्धव ठाकरे, शिवसेना(उद्धव) सह पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र
अबुआ सरकार की एक नयी पारी शुरू होगी : हेमंत सोरेन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है