आसनसोल, जसीडीह और देवघर स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुरू होगा डिजिटल लॉकर

रामकुमार, आसनसोल . आसनसोल रेल मंडल विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा शुरू करने जा रही है, जिसमें यात्री अपने कीमती सामान को

By RAJIV RANJAN | July 28, 2025 9:41 PM
an image

रामकुमार, आसनसोल . आसनसोल रेल मंडल विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल लॉकर सुविधा शुरू करने जा रही है, जिसमें यात्री अपने कीमती सामान को सुरक्षित रख सकेंगे. खासकर यात्रा के दौरान जब यात्री शहर में घूमने या कोई तीर्थ स्थान या कोई मंदिर जाना होता है, तो सामान का बोझ होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम ने यात्रियों की सुविधा के लिए जसीडीह, देवघर और आसनसोल में प्रथम चरण में डिजिटल लॉकर सिस्टम की शुरूआत करने की जानकारी दी है.

कैसे कर सकेंगे डिजिटल लॉकर का उपयोग:

डिजिटल पैनल पर, लॉकर पर लगे डिजिटल पैनल पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. – इसके बाद आपको मोबाइल पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा, जिससे आप लॉ-गिन कर सकते हैं. इसके बाद नाम और इ-मेल आईडी सहित अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

पैनल पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version