कदम दर कदम अभियान के तहत बच्चों की हो रही पढ़ाई
दीपक-15
जीविका ने महिलाओं के स्वावलंबन के अलावा एक नयी शुरुआत की है. संस्था ने कदम दर कदम अभियान शुरू किया है. इसके तहत पांचवीं के वैसे बच्चे चिह्नित किये गये हैं, जो गणित में कमजोर हैं. इस अभियान के तहत कैंप लगाकर पांचवीं से आठवीं तक के बच्चों को गणित विषय में दक्ष बनाया जा रहा है. फिलहाल जिले के नौ प्रखंडों में इस अभियान की शुरुआत की गयी है. बाद में सभी प्रखंडों में इसे शुरू किया जाना है. बच्चों को पढ़ाने में 227 स्वयंसेवक जुटे हैं. अभियान का उद्देश्य बच्चों में गणित के प्रति भय को दूर करना व उनकी बुनियादी गणितीय समझ को मजबूत करना है. इस पहल के माध्यम से, छात्रों को न केवल गणित के जटिल सवालों को हल करने में मदद मिल रही है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास व उत्साह का संचार भी हो रहा है.
गणित सीखने के लिए बन रहा माहौल
इस अभियान से बच्चों में गणित सीखने का माहौल बन रहा है, जो बच्चे गणित में काफी कमजोर हैं; उन्हें प्रारंभिक कक्षा से गणित सिखाना शुरू किया गया है. मुशहरी में बच्चों को गणित पढ़ा रहे शिक्षक रामप्रवेश ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जब बच्चा कक्षा छह में जाये तो उसे पिछली कक्षाओं की सभी बुनियादी गणितीय अवधारणाओं की स्पष्ट समझ हो. हम खेल-खेल में और व्यावहारिक उदाहरणों के साथ पढ़ाते हैं, जिससे बच्चों को गणित बोझिल नहीं लगता, बल्कि यह एक मजेदार विषय बन जाता है. गणित के प्रति बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा है और वह कक्षा में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं.
कदम-दर-कदम टीम इस कार्यक्रम को और अधिक विद्यालयों तक पहुंचाने की उम्मीद कर रही है, ताकि अधिक बच्चे इस पहल से लाभान्वित हो सकें. यह कार्यक्रम वास्तव में एक उदाहरण है कि कैसे सही दृष्टिकोण और समर्थन के साथ, शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं और बच्चों को उनके सीखने के सफर में सफल बनाया जा सकता है. – अनीशा, डीपीएम, जीविका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत