अब तक नहीं मिला अगस्त का राशन, कार्डधारी परेशान

दो माह में एक साथ चार माह का राशन करना है वितरण अब गोदाम से अगस्त का खाद्यान्न वितरण शुरूप्रतिनिधि, इंद्रपुरीसभी डीलरों को दो माह में एक साथ चार माह

By ANURAG SHARAN | June 29, 2025 4:44 PM
feature

दो माह में एक साथ चार माह का राशन करना है वितरण

अब गोदाम से अगस्त का खाद्यान्न वितरण शुरू

प्रतिनिधि, इंद्रपुरी

इधर, विभाग ने मई से जुलाई माह तक का राशन वितरण कर दिया है. अब गोदाम से अगस्त का खाद्यान्न वितरण शुरू किया गया है. गोदाम पर पीडीएस विक्रेता अगस्त का खाद्यान्न उठाव कर रहे हैं. पांच -छह दिनों में सभी पीडीएस विक्रेताओं के पास खाद्यान्न पहुंच जायेगा.बता दें कि डेहरी नगर क्षेत्र में 73 डीलर और ग्रामीण क्षेत्र में 60 डीलर हैं. इसमें नगर क्षेत्र में 16498 कार्ड हैं. इसमें 69221 लाभुक है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 22090 कार्ड है. इसमें 99548 लाभुक हैं. वहीं गोदाम में करीब 8000 क्विंटल अनाज आता है. अतिरिक्त खाद्यान्न के लिए पत्र लिखा गया है. जिनका जुलाई माह का राशन बाकी है. वो अगस्त में ले जा सकते है.

कहते हैं कार्डधारी

ममता देवी ने बताया कि मई का राशन मिला है. जून में राशन उठाव के लिए पीडीएस विक्रेता के यहां गयी. तो लिंक फेल हो गया. जब लिंक आया. तो डीलर के पास अनाज खत्म हो गया.

क्या कहते हैं अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version