अचानक एलटी तार में हाइ वोल्टेज का हुआ प्रवाह, तीन मवेशी मरे
रफीगंज. प्रखंड की केराप पंचायत के दशरथ बिगहा गांव में घरेलू कनेक्शन के एलटी तार में 11 हजार वोल्ट का प्रवाह होने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. ललन यादव
By SUJIT KUMAR | May 25, 2025 3:35 PM
रफीगंज.
प्रखंड की केराप पंचायत के दशरथ बिगहा गांव में घरेलू कनेक्शन के एलटी तार में 11 हजार वोल्ट का प्रवाह होने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. ललन यादव के घर के बाहर बंधे दो गायें व एक भैंस की करेंट लगने से मौत हो गयी. वहीं, गांव में राजेश यादव के घर में इनवर्टर, मिंटू कुमार के घर में फ्रिज, पंखा व छप्पर में आग लग गयी. सत्येंद्र यादव के घर में भी आग लग गयी. कृष्णा कुमार के घर में इनवर्टर, फ्रिज, टीवी, कंचन यादव की घर में मोटर स्टार्टर, ललन यादव के घर में मोटर स्टार्टर व दो पंखा, रंजीत यादव के घर में मोटर एवं पंखा सहित अन्य घरों में कुछ न कुछ क्षति होने की जानकारी मिली. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश पासवान व पंचायत समिति सदस्य हस्सान सिद्दीकी पहुंचे एवं पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत की. पशु चिकित्सा पदाधिकारी के साथ-साथ रफीगंज थाना को भी जानकारी दी. कुछ ही समय में पुलिस भी पहुंच गयी. संबंधित विभागों को ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर बिजली विभाग की लापरवाही का प्रकोप केराप पंचायत के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. कभी घंटे बिजली कटी रहती है, तो कभी तार टूट जाने से किसी न किसी को क्षति होते रहती है. 11 हजार वोल्ट का प्रवाह होने से भारी नुकसान हुआ है. कई लोगों की बाल- बाल जान बची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है