अधिवक्ता परिषद की जिला कार्यकारिणी समिति का गठन

मुंगेर. अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की बैठक गुरुवार को गार्डेन बाजार स्थित आरएसएस कार्यालय में हुई. जहां अतिथि के रूप में प्रांतीय महामंत्री संजीव सिंह, रितेश कुमार सिंह, चंदन कुमार,

By AMIT JHA | June 5, 2025 7:36 PM
an image

मुंगेर.

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की बैठक गुरुवार को गार्डेन बाजार स्थित आरएसएस कार्यालय में हुई. जहां अतिथि के रूप में प्रांतीय महामंत्री संजीव सिंह, रितेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, बमबम, राजेश सिन्हा व प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्मल सिंह शामिल हुए. बैठक में अधिवक्ता परिषद के जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस दौरान आरएसएस के विभाग कार्यालय मंत्री रतन कुमार गुप्ता ने कार्यकारिणी समिति की घोषणा की. इसमें ज्योति कुमार को जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार सिंह, संजीव कुमार, रेणु कुमारी, अमरेंद्र कुमार सिंह व विनय कुमार पाल को उपाध्यक्ष, प्रवीण कुमार सिंह को महामंत्री, विजय शंकर सिंह, मृदुला कश्यप, मनोज कुमार सिंह, धन्नामल व प्रियंका कुमारी को जिला मंत्री, रामगुलाम मिश्रा को कोषाध्यक्ष, नवीन कुमार सिंह को कार्यालय मंत्री, गौतम कुमार चौधरी, मनीष कुमार सिंह, बबलू पासवान व चंदन कुमार को प्रांतीय परिषद प्रतिनिधि व दीपक कुमार सिंह, जयंत कुमारी, अजय कुमार सिंह, अजय गुप्ता, अशोक कुमार मंडल, प्रणव कुमार, मनोहर मंजुल, मिथिलेश कुमार यादव व विमल कुमार सिन्हा को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया. प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद विश्व का सबसे बड़ा अधिवक्ताओं का संगठन है. दत्तोपंत ठेंगड़ी के मागदर्शन में सात सितंबर 1992 को इसका गठन किया गया. आरएसएस की विचारधारा के तहत काम करने वाला यह संगठन आरएसएस की अनुशांगिक इकाई है तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए काम करता है. ऐसे में राष्ट्रवादी विचारधारा के अधिवक्ता इसमें शामिल हो सकते हैं.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version