उत्तर बिहार में बने आसार, मिल सकती है गर्मी से राहत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मौसम विभाग ने 16 जुलाई तक उत्तर बिहार के जिलों, खासकर मुजफ्फरपुर व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जतायी है. विभाग के मुताबिक, अधिकांश जिलों में छिटपुट व हल्की बौछारें ही पड़ेंगी. विशेष रूप से 16 जुलाई के आसपास कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. यह स्थानीय मौसम परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. तापमान की बात करें तो, इस पूर्वानुमानित अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. दिन के समय गर्मी व उमस बनी रह सकती है, लेकिन रात व सुबह के समय अपेक्षाकृत हल्की ठंडक महसूस होगी. इस दौरान औसतन 12 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है.
सामान्य से दो डिग्री अधिक तापमान
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह से शाम तक धूप व उमस से लोग बेचैन रहे. मौसम विभाग की ओर से किसानों को सलाह दी गयी है कि कि वे अपने कृषि कार्यों की योजना इसी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बनाएं. हल्की बारिश को देखते हुए सिंचाई की जरूरत बनी रह सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत