भिखनपुर गांव में हुई वारदात
2010 में हुई थी शादी
भिखनपुर गांव में नशेड़ी पति ने लोहे के रॉड से गला दबाकर उषा देवी (37) की हत्या कर दी.वारदात शुक्रवार को हुई. बचाव करने आई 11 वर्षीय बेटी को भी उसने बेरहमी से पीट दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद पति भाग गया. उषा, इंदल पासवान की पत्नी थी. दोनों की शादी 2010 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे अविनाश (13) व बेटी अर्चना (11) हैं. अविनाश ननिहाल में रहता है.
बहन को पीटता था इंदल
उषा के भाई अनिल ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही बहन को पता चल गया था कि इंदल नशे का आदी है. शराब पीने से रोकने पर वह उषा को मारता-पीटता था. इस बाबत थाने में शिकायत भी की गई थी और पंचायती भी हुई थी, लेकिन इंदल बाज नहीं आया.
रॉड से किया उषा पर वार
शुक्रवार को इंदल नशे की हालत में घर पहुंचा था. किसी बात को लेकर उसका उषा से विवाद हो गया. गुस्से में इंदल ने लोहे की रॉड उठा ली और उषा पर वार कर दिया. उषा बेसुध होकर जमीन पर गिर गई, जिसके बाद इंदल ने रॉड से ही उसका गला दबा दिया. जब भांजी अर्चना मां को बचाने के लिए दौड़ी, तो इंदल ने उसे धक्का देकर भगा दिया. गांव के ही एक युवक ने फोन कर घटना की जानकारी दी. जब वे परिवार के सदस्यों के साथ भिखनपुर गांव पहुंचे, तो उन्होंने उषा का शव चौकी पर पड़ा देखा. उसके गले व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे और पास में ही हत्या में प्रयुक्त रॉड भी पड़ा मिला. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि महिला की मौत हुई है. उसके गले पर निशान मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मायके वाले ने हत्या का आरोप लगाया है. आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत