मुजफ्फरपुर. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिलोसॉफिकल सोसाइटिज की इकाई और दर्शनशास्त्र के सर्वाधिक आजीवन सदस्यों वाली संस्था अखिल भारतीय दर्शन परिषद के 69वें अधिवेशन (रांची विश्वविद्यालय ) में आमसभा हुई. बैठक में सर्वसम्मति से परिषद की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें लंगट सिंह महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार को परिषद का कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. एलएस कॉलेज के के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश राय ने इस नयी जिम्मेदारी और उपलब्धि के लिए डॉ. विजय कुमार को बधाई दी. महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. संजीव मिश्रा, सचिव डॉ. राजीव कुमार, डॉ. दीपिका कुमारी, स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सरोज वर्मा, प्रो. राजेश्वर सिंह, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. पयोली, डॉ. रेणु बाला, डॉ. अनुराधा पाठक, डॉ. रमेश कुमार विश्वकर्मा ने बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें