अनुपस्थित रहे 13 सीएचओ से स्पष्टीकरण, कटा वेतन

प्रतिनिधि, मुंगेर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयुष्मान भारत योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आयोजित बैठक में अनुपस्थित 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

By AMIT JHA | May 27, 2025 12:35 AM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयुष्मान भारत योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आयोजित बैठक में अनुपस्थित 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही एक दिन के वेतन की कटौती की गयी है. सिविल सर्जन डा विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि 23 मई को 26 से 28 मई तक आयुष्मान भारत योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सीएचओ की बैठक बुलायी गयी थी. जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि जिन सीएचओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिन सीएचओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उसमें धरहरा प्रखंड के एचडब्लूसी मोहनपुर की खुशबू कुमारी, एचडब्लूसी महरना के शुभम कुमार, माताडीह की कुमारी अर्चना, शिवकुंड की वर्षा रानी, हवेली खड़गपुर प्रखंड के एचडब्लूसी मधुबन दरियारपुर सीएचओ अमाेद नंदन राय, बरूई सीएचओ पूनम कुमारी, खंडबिहारी सीएचओ वेद कुमार जाटव, सदर प्रखंड के एचडब्लूसी आदर्श ग्राम चंडिस्थान सीएचओ निधि, सोहलचक सीएचओ उषा सिन्हा, तारापुर प्रखंड के एचडब्लूसी गाजीपुर की अनुषा भारती तथा टेटियांबर प्रखंड के एचडब्लूसी बनहरा सीएचओ राजेश कुमार यादव, कलई सीएचओ अंगराज मोहन तथा देवधरा सीएचओ विजय कुमार शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version