Home local-news अर्द्धनिर्मित पुल पार करने के चक्कर में चावल लदा ट्रक पलटा

अर्द्धनिर्मित पुल पार करने के चक्कर में चावल लदा ट्रक पलटा

0
अर्द्धनिर्मित पुल पार करने के चक्कर में चावल लदा ट्रक पलटा

फतेहपुर. गया-रजौली सड़क मार्ग के ढुब्बा पुल के पास मंगलवार की देर रात अर्द्धनिर्मित पुल पार करने के दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गया. घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वाहन झारखंड से चावल लेकर गया जा रहा था. रात अधिक होने के कारण पुल की सही स्थिति का पता नहीं चल सका. पुल पार करने के दौरान कच्ची मिट्टी में पहिया धंस गया. वाहन को मिट्टी से निकालने के दौरान ट्रक पुल के नीचे हो गया. नदी में पानी की तेज धार के कारण डायवर्सन बह गया है. इसके कारण रजौली गया सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों के परिचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गत छह साल में ढुब्बा पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version