असुरक्षित सफर : वैशाली एक्सप्रेस में महिला यात्रियों से लूटपाट

कानपुर के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के आउटर पर हुई वारदात कानपुर सेंट्रल जीआरपी और आरपीएफ ने किया इनकारदोनों का दावा, घटना यहां नहीं, शुक्लागंज क्षेत्र में हुई हैरात में ट्रेनों

By LALITANSOO | July 6, 2025 8:13 PM
an image

कानपुर के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के आउटर पर हुई वारदात

दोनों का दावा, घटना यहां नहीं, शुक्लागंज क्षेत्र में हुई है

दो दिनों में वैशाली व स्पेशल के एसी कोच में हुई चोरी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कानपुर के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के आउटर पर शुक्रवार देर रात वैशाली एक्सप्रेस में महिला यात्रियों से लूटपाट की गयी.नकाबपोश बदमाशों ने वारदात की और आराम से चलते बने. यात्रियों ने कहा कि उनके पर्स व बैग की चोरी हुई है. वहीं कानपुर सेंट्रल जीआरपी और आरपीएफ वारदात को शुक्लागंज क्षेत्र में होना बताती रही. कुछ घंटे बाद लूट की वारदात होने से ही इनकार कर दिया.

कानपुर में बढ़ रही वारदातें

स्पेशल ट्रेन में लैपटॉप का बैग चोरी

अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (09465) से प्रखर मिश्रा छायापुरी से मुजफ्फरपुर तक का सफर कर रहे थे. इस दौरान कानपुर के पास लैपटॉप वाला बैग चोरी हो गया. इन लगातार हो रही चोरी से यात्रियों में गुस्सा है और वे रेलवे सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में खामियों के कारण ही ये गिरोह बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन जारी है और चोरों को पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version