औरंगाबाद के रायपुरा शतचंडी पहाड़ पर मिला महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव स्थित शतचंडी मंदिर पहाड़ से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. उक्त महिला के शव की शिनाख्त नहीं

By SUJIT KUMAR | June 30, 2025 3:40 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव स्थित शतचंडी मंदिर पहाड़ से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. उक्त महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह आसपास के ग्रामीण टहलने के लिए पहाड़ तरफ गये हुए थे. टहलने के दौरान पेड़ से दातुन तोड़ते समय एक महिला का शव दिखा. इसके बाद उक्त लोगों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोग पहुंच गये. इधर, ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी. सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गये. थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन ग्रामीणों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. वैसे महिला कहा कि रहने वाली है़ यह स्पष्ट नहीं हो सका है. हत्या है या आत्महत्या इस पर पुलिस जांच कर रही हैं. वैसे महिला के शरीर पर कोई भी जख्म के निशान नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव का कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है. शव की शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक थाना परिसर में रखा जायेगा. वैसे जिले के सभी थानों को सूचना दी गयी है. शव की शिनाख्त न होने पर सरकारी प्रावधान के तहत अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा. वैसे घटना का साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम भी बुलायी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version