Home local-news बाईपास निर्माण को लेकर ग्रामसभा

बाईपास निर्माण को लेकर ग्रामसभा

0
बाईपास निर्माण को लेकर ग्रामसभा

खूंटी. खूंटी में बाईपास निर्माण को लेकर बगड़ू में शुक्रवार को ग्रामसभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर अधिकारियों ने भू-अर्जन में अंकित प्लाॅट संख्या और रैयतों के नाम को पढ़कर बताया गया. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि बाईपास का निर्माण खाली जमीन से या 2019 में हुए सर्वे के अनुसार किया जाये. ग्रामीणों ने घरों को नुकसान पहुंचाये बिना बाईपास निर्माण करने की मांग रखी गयी. ग्रामसभा में अंचल कार्यालय से जीवन तिर्की, अनुराग हेंब्रम, भू-अर्जन कार्यालय से सुदीप तिग्गा, मुकेश साहू, ब्रह्मदेव, नेशनल हाईवे कार्यालय से दिनेश और पियुष तथा ग्रामीण जितेंद्र कश्यप, गोपाल चौधरी, गणपत चौधरी, लव चौधरी, अरुण चौधरी, गणेश राम, विक्रम कुमार, बाना पाहन, रिझा पाहन, चोंडे पाहन, राजेश राम, रवि कुमार, बीना देवी, मोनिका नाग, हिमांशु कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version