बायोमास ब्रिकेट से चल रही फैक्ट्रियों को भी नोटिस

प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने पीएनजी गैस कनेक्शन लेने का दिया निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लकड़ी व कोयला से चलने वाली फैक्ट्रियों को अब पीएनजी गैस का कनेक्शन लेना होगा. इसके

By Vinay Kumar | July 18, 2025 7:52 PM
an image

प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने पीएनजी गैस कनेक्शन लेने का दिया निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लकड़ी व कोयला से चलने वाली फैक्ट्रियों को अब पीएनजी गैस का कनेक्शन लेना होगा. इसके लिए प्रदूषण विभाग ने बेला की 100 फैक्ट्रियों को निर्देश जारी किया है. हालांकि इसमें अधिकतर फैक्ट्री बायोमास ब्रिकेट से अपनी फैक्ट्रियां चला रहे हैं, जो प्रदूषण विभाग की ओर से स्वीकृत हैं. बावजूद नोटिस जारी किया गया है. इसमें 15 दिनों के अंदर पीएनजी का कनेक्शन लेने के लिए कहा गया है. उद्यमियों का कहना है कि बायोमास ब्रिकेट जब प्रदूषण विभाग की ओर से स्वीकृत है तो फिर नोटिस जारी करने का क्या मतलब है? पीएनजी गैस कनेक्शन के लिए फैक्ट्रियों को 20 लाख का खर्च होगा. अभी कई फैक्ट्री खुले एक-दो साल ही हुए हैं. इतनी जल्दी इतनी रकम कैसे लगा पायेंगे. बेला में करीब 400 फैक्ट्रियां हैं. उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि उद्यमियों को प्रदूषण विभाग से नोटिस आया था. कई उद्यमियों ने इसका जवाब दिया है. कुछ ने मोहलत मांगी है तो कुछ ने फिलहाल पीएनजी गैस कनेक्शन लेने में असमर्थता जतायी है. सरकार उद्यमियों को समय दे, जो फैक्ट्रियां हाल में शुरू हुई हैं, उसे पांच से दस साल तक का समय मिलना चाहिये.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version