डीएलआरसी की बैठक में जिलाधिकारी ने की वित्तीय एवं विकास योजनाओं की समीक्षा
कैप्शन- बैठक में शामिल सदस्य.
बैंक लक्ष्यानुसार ऋण वितरण सुनिश्चित करें. ये बातें डीएम रवि प्रकाश ने आयोजित जिलास्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में कहीं. समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न वित्तीय एवं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. इसमें डीएम ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान, उद्यमी एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराया जाये, ताकि जिले में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने कहा कि सभी बैंक अपने लक्ष्यों के अनुरूप ऋण वितरण करें और सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. डीएम ने सभी बैंक शाखाओं में हर महीने के तीसरे बुधवार को डीएफएस के निर्देशानुसार ऋण वितरण शिविर आयोजित करने को कहा.
इन बिंदुओं पर की गयी विशेष चर्चा
कृषि एवं किसान कल्याण : किसानों को केसीसी, फसल ऋण, पशुपालन एवं मत्स्य पालन ऋण की उपलब्धता की समीक्षा की गयी.आर्थिक समावेशन : बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन एवं जन-धन खातों के संचालन पर बल दिया गया.
बैंकिंग सेवाओं की सुगमता : ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बैंक शाखाओं और एटीएम की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत