बधार में झूल रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

जनकोप गांव के बधार में शौच करने जाते समय हुई घटना, गांव में मातम औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव स्थित बधार में शौच करने जाने के दौरान

By SUJIT KUMAR | June 12, 2025 5:15 PM
feature

जनकोप गांव के बधार में शौच करने जाते समय हुई घटना, गांव में मातम औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव स्थित बधार में शौच करने जाने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जनकोप गांव निवासी प्रमोद मेहता के पुत्र भीम कुमार के रूप में हुई है. घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि भीम बुधवार की मध्य रात अपने घर से शौचालय करने बधार तरफ गया था. बधार में पहले से ही हाई टेंशन तार पोल के सहारे नीचे झूल रहा था. रात होने के कारण झूल रहे तार भीम को दिखायी नहीं दिया और अचानक उसी की चपेट में आ गया. हाई टेंशन तार की चपेट में आने के बाद भीम झुलसकर घटनास्थल पर ही अचेत हो गया. बधार के आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब भीम को करेंट की चपेट में देखा तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर घर के परिजन व ग्रामीण पहुंचे और उसे आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. पता चला कि मृतक दो भाइयों में छोटा था. पिता प्रमोद मेहता खेतीबाड़ी के साथ-साथ हलवाई का काम करते थे. मृतक भीम के एक बेटा व एक बेटी है. वह औरंगाबाद शहर के जसोइया मोड़ स्थित सीमेंट प्लांट में जॉब करता था. घटना के बाद से माता श्रीकांति देवी, पत्नी कौशल्या देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बारुण थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि घटना की जानकारी नही है. सदर अस्पताल में नगर थाना की पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version