बेनीपट्टी के चार पंचायतों के पैक्स चुनाव 9 अप्रैल को, 26 एवं 27 को नामांकन

बेनीपट्टी . प्रखंड की चार पंचायतों में पैक्स चुनाव की डुगडुगी बज गई है. जिन चार पंचायतों में पैक्स चुनाव की डुगडुगी बजी है उनमें नगर पंचायत के बेहटा, बेनीपट्टी,

By SHAILENDRA KUMAR JHA | March 24, 2025 5:40 PM
an image

बेनीपट्टी . प्रखंड की चार पंचायतों में पैक्स चुनाव की डुगडुगी बज गई है. जिन चार पंचायतों में पैक्स चुनाव की डुगडुगी बजी है उनमें नगर पंचायत के बेहटा, बेनीपट्टी, कटैया व बेतौना पंचायत शामिल है. इन चारों पैक्स में आगामी 9 अप्रैल को चुनाव होंगे. बताते चलें कि बीते वर्ष में संपन्न हुए पैक्स चुनाव में विभिन्न तकनीकी कारणों से प्रखंड के 10 पंचायतों में पैक्स चुनाव नही हो सका था. हालांकि तकनीकी कारणों के समाधान नही हो पाने के कारण अब भी शेष बचे छह पंचायत पैक्स चुनाव से वंचित ही रहेंगे. जिनमें अब भी पैक्स चुनाव नही हो सकेगा. उसमें महम्मदपुर पंचायत, अकौर, दामोदरपुर, बसैठ, करहरा और नगवास पंचायत शामिल है. पैक्स चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद उसी दिन 9 अप्रैल को ही रात में बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर में मतगणना होगी. उधर बेहटा, बेनीपट्टी, कटैया और बेतौना पंचायत में 9 अप्रैल को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशियों का नामांकन बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सह आरओ के समक्ष 26 से 27 मार्च तक होंगे. इस संबंध में बीडीओ सह आरओ महेश्वर पंडित ने बताया कि नामांकन के बाद नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 एवं 29 मार्च को होगी. इसके बाद 2 अप्रैल को प्रत्याशियों की नाम वापसी के साथ ही उनके बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे. चार पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव में कुल 5814 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें बेहटा पंचायत में 1182 मतदाता, बेनीपट्टी पंचायत में 1898, कटैया में 1381 और बेतौना पंचायत में 1353 मतदाता शामिल होंगे. पैक्स चुनाव को लेकर कुल 9 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पैक्स चुनाव के लिए बेनीपट्टी पंचायत का बूथ स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर, बेहटा पंचायत का बूथ अंबेडकर चौक-ब्लॉक बाइपास रोड स्थित अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय बेहटा, कटैया पंचायत का बूथ स्थानीय पंचायत भवन एवं बेतौना पंचायत का बूथ स्थानीय पंचायत भवन को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर फिलहाल सेक्टर व जोन का बंटबारा नही किया गया है. बुधवार व गुरुवार को होने वाले नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version