Bettiah : बेतिया अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि बने योगेन्द्र बैठा

Bettiah : योगापट्टी . वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने लोकसभा क्षेत्र के वाल्मीकि नगर के योगापट्टी प्रखंड के बरवा ओझा गांव निवासी योगेन्द्र बैठा को बेतिया अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि

By MADHUKAR MISHRA | May 11, 2025 4:58 PM
an image

Bettiah : योगापट्टी . वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने लोकसभा क्षेत्र के वाल्मीकि नगर के योगापट्टी प्रखंड के बरवा ओझा गांव निवासी योगेन्द्र बैठा को बेतिया अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया गया. सांसद सुनील कुमार के द्वारा बेतिया अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद योगेंद्र बैठा को बधाइयां का ताता लगा हुआ है. वही जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुशवाहा ने बताया कि संसद द्वारा पार्टी के जमीन से जुड़े जदयू के संपिर्त कार्यकर्ता योगेन्द्रं बैठा को नई जिम्मेदारी देकर पाटी को जमीन स्तर पर मजबूत करने का काम किया है. वही अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र बैठा ने बताया कि संसद द्वारा मिली जिम्मेवारी को बखूबी निभायेंगे. बधाई देने वाले में पार्टी के जदयू के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा, नंदकिशोर चौधरी शंभू कुशवाहा, शंभू पटेल, सुरेश गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version