Bettiah : योगापट्टी . थाना क्षेत्र के इंडियन गैस एजेंसी व नूनिया पट्टी गांव के पास शनिवार को एमजी पब्लिक स्कूल मच्छरगांवा बाजार के संचालक राजेश कुमार से अज्ञात व्यक्तियों ने रास्ते में घेर कर दो लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत एम जी पब्लिक स्कूल के संचालक राजेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि मैं अपने घर से मच्छरगांवा बाजार में स्थित एमजी पब्लिक स्कूल में जा रहा था. तभी सुबह में नूनियापट्टी और इंडियन गैस एजेंसी के बीच एक पेड़ के पास सारेह में एक के टीएम बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्ति खड़े थे. जैसे ही वहां पहुंचा तो गाली देते हुए मुझे रोक लिया और मुझे पकड़ कर कहने लगा कि बिना मुझे पैसे दिए तुम स्कूल नहीं चला सकते हो. हमें खर्चा पानी देना पड़ेगा. उक्त अज्ञात लोगों ने दो लाख रुपये की मांग किया है नहीं देने पर जान मारने की धमकी दिया और विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि पीड़ित से आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें