Bettiha : रामनगर. नगर के मेरुदंड के रूप में स्थित त्रिवेणी नहर का पुराना पुल अब पूरी तरह जर्जर होकर कभी भी ध्वस्त होने को आमादा है. जबकि इसके
By ISRAEL ANSARI | May 11, 2025 4:28 PM
Bettiha : रामनगर.
नगर के मेरुदंड के रूप में स्थित त्रिवेणी नहर का पुराना पुल अब पूरी तरह जर्जर होकर कभी भी ध्वस्त होने को आमादा है. जबकि इसके निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. जो कभी भी किसी बड़े खतरे का संकेत है. जबकि रोजमर्रा तौर पर भारी वाहनों का 24 घंटे आवागमन लगातार जारी है. जिससे स्थानीय लोगों में विरोधाभास बढ़ रहा है. नगरवासी बताते है कि सैकड़ों वर्ष पुराने उक्त पुल कभी भी गिरकर बड़ा हादसा का कारण बन सकता है. इसके नीचे के छड़ साफ नजरों से दिखने लगे है. जिसमें जंग भी लग चुका है. जबकि उक्त पुल प्रखंड मुख्यालय को प्रखंड के बड़े क्षेत्र को सीधा जोड़ता है. इसके अलावा शहर में घुसने का दूसरा रास्ता नहीं है. उक्त पुल पर जल जमाव की बड़ी समस्या से नगरवासी परेशान है. साथ ही इसके जर्जरता ने लोगों के होश उड़ा दिए है. इस संबंध में त्रिवेणी कैनाल के एसडीओ से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया. लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जिससे उनका मंतव्य नहीं मिल सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है