भागलपुर-रांची के बीच आज से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

संवाददाता, जामताड़ा. रेलवे ने यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए भागलपुर और रांची के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन मेला के

By UMESH KUMAR | July 11, 2025 9:12 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. रेलवे ने यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए भागलपुर और रांची के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए चलाया गया है. 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई और 11 अगस्त के बीच (10 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रांची से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी की व्यवस्था होगी. 08609 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 12 अगस्त के बीच (10 ट्रिप) प्रत्येक रविवार और मंगलवार को भागलपुर से 13:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:45 बजे रांची पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में बाराहाट, बांका, देवघर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी की व्यवस्था होगी. 08609 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है. वहीं 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल प्रत्येक बुधवार को और 08609 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को, जिसकी सूचना पहले दी गयी थी, जिसे रद्द मानी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version