भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अहम भूमिका : नित्यानंद

माधव 9 से 10लंगट सिंह कॉलेज के 126वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, कई अन्य मंत्री व अतिथियों ने भी की शिरकत समारोह के

By ANKIT | July 3, 2025 7:42 PM
an image

माधव 9 से 10

लंगट सिंह कॉलेज के 126वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, कई अन्य मंत्री व अतिथियों ने भी की शिरकत समारोह के दूसरे दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे मुख्य अतिथि, उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में होंगे शामिलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि एलएस कॉलेज अपनी पुराने गरिमा को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि छात्रों व शिक्षकों के समेकित प्रयास से यह कॉलेज अपनी विरासत के अनुरूप अग्रणी संस्थान की भूमिका निभाता रहेगा. प्रो राय ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के मौके पर परिसर में 1001 पौधे भी लगाये गये.मुख्य अतिथि नित्यानंद राय ने युवा पीढ़ी को आगे आने व 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने अधिकतम प्रयास करने का आह्वान किया. कहा कि इस कॉलेज का वैभवशाली इतिहास रहा है. यहां भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर व स्वतंत्रता सेनानी जेबी कृपलानी भी बतौर शिक्षक रहकर अपना योगदान दे चुके हैं. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 अहम भूमिका निभाएगी. यह सिर्फ एक शैक्षणिक सुधार नहीं, बल्कि एक समग्र व दूरगामी पहल है जो देश के भविष्य की नींव रख रही है. मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में प्रौद्योगिकी की भूमिका अत्यंत अहम होगी. उन्होंने कहा कि लंगट सिंह कॉलेज वास्तव में शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रकाश स्तंभ है. यह अनगिनत युवाओं के जीवन को रोशन कर रहा है. उच्च शिक्षा निदेशक प्रो एन के अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किये बिना विकसित भारत के सपना को साकार नहीं किया जा सकता. तकनीकी ज्ञान व अनुसंधान को बढ़ावा देना होगा.

—————

जिन्ना का जिन्न नहीं, हमें अशफाक व कैप्टन हमीद चाहिए : नित्यानंद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version