प्रतिनिधि, सिकंदरा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारतश्य सेना के शौर्य में बुधवार को सिकंदरा में भी जय हिंद यात्रा का निकाली. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया. इस आयोजन की अगुवाई प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नबाब अतहर सिद्दीक ने की. कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के अद्वितीय साहस व शौर्य का सम्मान एवं शाहिद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है. कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अनील कुमार सिंह ने भारतीय सेना के बलिदान, अनुशासन और निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की रक्षा, एकता और अखंडता के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है. यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र जय हिंद जय भारत व भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. प्रमुख रूप से जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिंदर सिंह, राज किशोर पांडेय, पार्टी प्रवक्ता सदानंद प्रसाद, खालिद बेग, संजय सिंह, साबिर अनामी, सुरेंद्र यादव, नौशाद खान, प्रो. सुरेन्द्र यादव, प्रो. साबिर खान, सरपंच धनंजय कुमार यादव, मकेसर यादव, राजेश चौधरी, अवधेश यादव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें