Bhagalpur news गोविंदपुर में निकाली गयी भव्य झांकी, चैत्र नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह

श्री श्री 108 मां चैती दुर्गा पूजा समिति गोविंदपुर में कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलाकारों ले झांकी दिखायी. कलश यात्रा में विराजमान बनारस से आये शैलेंद्र शास्त्री जी ने पूजा

By JITENDRA TOMAR | March 30, 2025 11:32 PM
an image

श्री श्री 108 मां चैती दुर्गा पूजा समिति गोविंदपुर में कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलाकारों ले झांकी दिखायी. कलश यात्रा में विराजमान बनारस से आये शैलेंद्र शास्त्री जी ने पूजा संपन्न कराया. कार्यक्रम में पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, अमोद कुमार साथ रहे. कार्यक्रम का नेतृत्व कमेटी अध्यक्ष पंकज कुमार, मोहन मंडल, दीपक यादव, अशोक मंडल, कपेश कुमार गुप्ता, शैलेंद्र कुमार निषाद, कुंदन यादव, लालू सिंह, सोनी देवी, किशोर मंडल, उदय मंडल, रोहित कुमार,पांचू साह, राजकुमार, गौरीशंकर, शंभू व समस्त गोविंदपुर ग्राम के लोग उपस्थित थे.

एसडीपीओ 2 के नेतृत्व बाखरपुर दियारा में पुलिस का फ्लैग मार्च

चैती दुर्गा पूजा व रामकथा को लेकर कलश शोभायात्रा

सन्हौला महियामा रसलपुर गांधी मैदान में रामनवमी पर चैत्री दुर्गा पूजा को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के साथ आयोजित राम कथा व आकर्षक मेला आयोजन को लेकर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. सन्हौला शिव शक्ति मंदिर से नवविवाहिता व कन्याओं ने कलश में जल भर कलश शोभायात्रा में शामिल हुई. कलश शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ सन्हौला से शिव शक्ति मंदिर से जल भर कर भुड़िया, करहरिया सहित कई गावों का भ्रमण कर माथे पर कलश लेकर कथा स्थल पहुंची व विधिवत पूजा अर्चना कर कलश की स्थापना की. राम कथा का प्रारंभ हुआ. मेला युवा समिति के गोविंद रसलपुर के पवन मंडल, मुन्ना मंडल, सुमन पाठक, राजेश मंडल, ब्रजेश कुमार, छोटू सिंह, छोटू पाठक, छोटू साह सहित समस्त ग्रामीणों का सक्रिय भूमिका रही. धुआवै गांव में श्रीश्री 1008 रूद्र चंडी यज्ञ व श्रीमद भागवत कथा की भव्य तैयारी शुरू हुई है. श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल पर झंडी गाड़ने की रस्म वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरी हुई. वाराणसी व चित्रकूट के विद्वान पंडित श्री अभयानंद अभिषेक शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया. अनुष्ठान को लेकर गांववासियों में जबरदस्त उत्साह था. इस दौरान ई शुभानंद मुकेश, बिपिन बिहारी सिंह, मोनू सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version