Bhagalpur news जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना गुरुकुल परंपरा पर हुई

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा की 39वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास मनाया गया. 13 अप्रैल 1986 को जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरुआत हुई थी. पूरे देश भर में 661 जवाहर नवोदय

By JITENDRA TOMAR | April 14, 2025 1:00 AM
an image

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा की 39वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास मनाया गया. 13 अप्रैल 1986 को जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरुआत हुई थी. पूरे देश भर में 661 जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षा विभाग भारत सरकार के अंतर्गत संचालित है. स्थापना दिवस का शुभारंभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना से हुई. छात्र-छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय की रूपरेखा एवं उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. शिक्षक अजीत कुमार ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना भारत के प्राचीन गुरुकुल परंपरा पर हुई थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बच्चों को प्रतिभा संपन्न व उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना था, जिससे ग्रामीण छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके. प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने नवोदय विद्यालय संगठन व उसकी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए इसे दिशा निर्धारक बताते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय के छात्र अपनी शिक्षा, विकास और सामाजिक योगदान से अपनी सफलता साबित करते रहे हैं. नवोदय के शिक्षक व पूर्ववर्ती छात्र पूर्णेन्दु पाल भारती ने कहा कि अपने सपनों पर प्रतिदिन कार्य करें, सफलता जरूर मिलेगी. छात्र कप्तान आशुतोष, हर्ष, कोमल, अंशु, दीपशिखा सहित अन्य ने मनमोहक प्रस्तुति दी. मौके पर पीएन पांडेय, उमेश कुमार, ज्योति कुमारी, सीमा दास, नीतू कुमारी, रुबी कुमारी सहित छात्र-छात्राओं मौजूद रहे.

आंधी-तूफान से दोपहर बाद तक बिजली बाधित

517 बूथों पर मनायी जायेगी आंबेडकर जयंती

गोपालपुर व बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के 517 बूथों पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. जानकारी नवगछिया जिला भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के संयोजक आलोक सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में भाजपा के नये व पुराने कार्यकर्ता शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version