Bhagalpur news सुलतानगंज में बनेगी तीन नयी सड़क, सात की मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में सात नयी सड़क की स्वीकृति मिली है. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बताया कि शाहकुंड़ प्रखंड में चार व

By JITENDRA TOMAR | May 10, 2025 1:02 AM
an image

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में सात नयी सड़क की स्वीकृति मिली है. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बताया कि शाहकुंड़ प्रखंड में चार व सुलतानगंज प्रखंड में तीन नयी सड़क बनाने की स्वीकृति मिली है. सुलतानगंज प्रखंड में इंग्लिश, रतनपुर, कहार टोला से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से, पीएमजीएसवाई सड़क रसीदपुर से रविदास टोला इंग्लिश रतनपुर तक व कुशवाहा टोला मनिहारी से असरगंज-शंभूगंज आरसीडी रोड तक सड़क की स्वीकृति मिली है. विधानसभा में कुल सात सड़क 8.900 किलोमीटर बननी है. नयी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त कर विधायक का आभार व्यक्त किया.

घटिया सड़क निर्माण बर्दाश्त नहीं, कार्य की जांच कराने की मांग

श्रावणी मेला पूर्व एनएच सड़क व नाला का निर्माण पूरा हो

श्रावणी मेला से पूर्व एनएच सड़क व नाला निर्माण का काम पूरा हो इसको लेकर नप मुख्य पार्षद ने पहल शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि 18 माह से शहर में मुख्य बाजार और अबजूगंज से कृष्णागढ़ चौक तक सड़क व नाला निर्माण का कार्य अव्यवस्थित व अनियमित तरीके से कराया जा रहा है. नगर क्षेत्र की बड़ी आबादी परेशानी में है. पेयजलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. एनएच के संबंधित अधिकारियों व प्रोजेक्ट मैनेजर से दूरभाष पर आग्रह किया गया, किंतु कार्य में यथोचित गति नहीं आयी है. मुख्य पार्षद ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त से श्रावणी मेला पूर्व कार्य पूर्ण कराने का अनुरोध किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version