भवन निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

पौआखाली. ठाकुरगंज प्रखंड के मालिनगांव ग्राम पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या आठ स्थित राजागांव में अनुमानित एक करोड़ की लागत से हाईस्कूल के निर्माणाधीन दो मंजिले भवन निर्माण में अनियमितता का

By AWADHESH KUMAR | June 24, 2025 12:26 AM
feature

पौआखाली. ठाकुरगंज प्रखंड के मालिनगांव ग्राम पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या आठ स्थित राजागांव में अनुमानित एक करोड़ की लागत से हाईस्कूल के निर्माणाधीन दो मंजिले भवन निर्माण में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को स्थानीय वार्ड सदस्य नसीम अख्तर सहित आधे दर्जन ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर आकर अनियमितता के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है. दरअसल वार्ड सदस्य नसीम अख्तर के अलावे मो सोमू आलम, मो एकराम आलम सहित अन्य ने भवन निर्माण में मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराए जाने का ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाया है. साइट पर मौजूद मिट्टी युक्त लोकल बालू से भवन की सभी दीवारों में पलस्तर कराए जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि मानक और प्राक्कलन के अनुरूप ही कार्य कराने के लिये मुंशी से बार बार कहा गया. आश्वासन दिया गया, कोई सुधार नहीं हुआ. कार्य स्थल पे प्राक्कलन बोर्ड तक नही लगाया गया है. भवन निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया है. निर्माण कार्य पूरा होने से पहले छज्जा टूटने लगा है. पिलरों की ढलाई के बाद कहीं कहीं सरिया दिख रहा है. संबंधित विभाग के अभियंता मो शमी ने ग्रामीणों के आरोपों की जांच पड़ताल की बात कही है. कार्यस्थल पर योजना बोर्ड लगवाने का आश्वासन दिया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version