बिहार में रोजगार के बन रहे नये अवसर, लगातार हो रहा काम : पीएम
मधुबनी/झंझारपुर. पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मधुबनी सहित बिहार के लोगों को 13 हजार 480 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. पीएम आवास योजना के
By RAMAN KUMAR MISHRA | April 24, 2025 11:08 PM
मधुबनी/झंझारपुर.
पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मधुबनी सहित बिहार के लोगों को 13 हजार 480 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. पीएम आवास योजना के लाभुकों को चाबी देने, प्रथम किस्त देने के साथ ही बिजली परियोजना, रेलवे परियोजना, नयी रेल सेवा लोगों को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने पंयायतों में बेहतर काम करने वाले पंचायत को सम्मानित किया साथ ही आवास पूर्ण करने वाले लोगों को घर की चाबी सौंपी. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश मित्रांचल के मधुबनी से जुड़ा है, बिहार से जुड़ा है.
जीविका दीदी कार्यक्रम से महिला का बदला जीवन
बिहार में जीविका दीदी का कार्यक्रम से महिलाओं का जीवन बदला है. जीविका दीदी को 1000 करोड रुपए की मदद दी गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी बने हैं. मजदूर से लेकर किसानो को कमाई के नए मौके मिले हैं. पिछले दशक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है. गरीबों के घर बने हैं. गैस कनेक्शन पहुंचे हैं. घर-घर बिजली पहुंच गई है. पीएम आवास योजना का लक्ष्य गरीब परिवार को घर देना है. इस योजना का लक्ष्य देश में कोई भी गरीब परिवार बेघर ना रहे. सबके सिर पर पक्की छत हो. इस लक्ष्य के साथ पीछले दशक में चार करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनवाए गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 12 करोड़ से ज्यादा परिवारों के घर में पहली बार नल से जल पहुंचा है. ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों के घर बिजली का कनेक्शन गया है. गरीब कभी सोचा भी नहीं था कि गैस पर खाना बनाएंगे, उन्हें गैस सिलेंडर मिले हैं.
पीएम ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था विकास की रीढ़ है. गांव मजबूत होगा तो देश सशक्त होगा. बिहार के विकास के लिये कई स्तर पर काम हो रहा है. पहले मिथिला कोसी का क्षेत्र बाढ़ से जूझता था. 1100 करोड़ रुपये इस मद में खर्च किये जा रहे हैं. इससे एक ओर जहां बाढ़ पर रोकथाम लगेगा वहीं बांध का निर्माण होगा, नहरों का निर्माण हेागा. किसानों के खेतों तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
मखाना सुपर फुड :
पीएम मोदी ने कहा कि मखाना सुपर फुड है. मिथिलांचल के संस्कृति से यह जुड़ा है. इसलिये हमने इसे जीओ टैग दिया. जिससे अब यह मखाना सुपर फुड यहीं का है यह कहा जा सकता है. मखाना बोर्ड बनने से यहां के किसानों का भाग्य बदलने वाला है. इसी प्रकार मछली पालक किसानों के लिये भी काम हो रहा.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है