बीएलओ के कार्य और जिम्मेदारियों पर आधारित ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा संपन्न

बड़हिया. नगर परिषद कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के लिए ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में नगर व प्रखंड क्षेत्र

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 9, 2025 10:00 PM
feature

बड़हिया. नगर परिषद कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के लिए ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में नगर व प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों बीएलओ ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य बीएलओ की कार्यकुशलता को परखना और उन्हें आगामी चुनावी प्रक्रिया के लिए तैयार करना था. परीक्षा में 30 मिनट की अवधि में कुल 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये, जो मुख्य रूप से बीएलओ की जिम्मेदारियों, निर्वाचन कार्यों एवं मतदाता सूची संबंधित विषयों पर आधारित थे. सभी बीएलओ ने निर्धारित समय में उत्तर देकर अपने दायित्वों के प्रति सजगता का परिचय दिया. इससे पूर्व बीएलओ को जिला स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया गया था, जिससे वे अपने कर्तव्यों को बेहतर ढंग से समझ सकें. नगर परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व सिटी मैनेजर अनुप्रिया रानी ने किया जबकि संचालन सहायक निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने की. प्रखंड कार्यालय में भी सभी पंचायतों के बीएलओ का मूल्यांकन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर बीएलओ राजेश कुमार, रणधीर कुमार, शंकर कुमार सिंह, नरेश दास, अशोक कुमार झा, मीना कुमारी, काजल कुमारी, विमली कुमारी, ममता कुमारी, आनंद प्रसाद, बिना कुमारी सहित अन्य बीएलओ उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि चुनावी कार्यों की पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन आवश्यक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version