बीएलओ व सुपरवाइजर ने सौंपी पात्र मतदाताओं की सूची

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ एवं सुपरवाइजर ने बारीकी से जांच करते हुए सभी पात्र मतदाताओं की सूची

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 27, 2025 12:24 AM
an image

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ एवं सुपरवाइजर ने बारीकी से जांच करते हुए सभी पात्र मतदाताओं की सूची प्रखंड निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ अर्पित आनंद को सौंप दी. लखीसराय विधानसभा संख्या 168 में हलसी प्रखंड के कुल 93 बूथ पर कुल मतदाता 90135 थे. विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के बाद कुल पात्र मतदाता की संख्या 84106 है. हलसी प्रखंड के विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण में अनुपस्थित मतदाता की संख्या 534 है. मृत मतदाताओं की संख्या 2137 है. दोहरी प्रविष्टि के मतदाताओं की संख्या 951 रही, जबकि स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 2407 है. मौके पर उपस्थित बीडीओ श्री आनंद ने बताया कि सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर द्वारा सभी पात्र मतदाताओं की जांच करते हुए सूची उपलब्ध करायी गयी है. जिस बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता होने बाद प्रखंड में कुल 12 बूथ बनाया गया. सभी 12 नये बूथों पर बीएलओ को प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद मंडल, नरेश पासवान, आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विजय, राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) स्मृति पुष्प एवं अन्य सभी बीएलओ उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version