बीपीएससी : 101 सहायक वास्तुविदों को आज मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बीपीएससी से चयनित 101 सहायक वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित

By RAKESH RANJAN | June 25, 2025 1:08 AM
feature

संवाददाता, पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बीपीएससी से चयनित 101 सहायक वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’, देशरत्न मार्ग, पटना में निर्धारित किया गया है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने रोजगार सृजन को प्राथमिकता देते हुए युवाओं के लिए अवसरों का नया द्वार खोला है. पारदर्शी और समयबद्ध नियुक्तियां बिहार सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. मुख्यमंत्री की रोजगार की नीतियां न केवल युवाओं को सशक्त कर रही हैं, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी एक मॉडल बन रही हैं. भवन निर्माण विभाग के लिए 101 सहायक वास्तुविदों के चयन और नियुक्ति पत्र वितरण इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. चयनित सहायक वास्तुविद राज्य के भवन निर्माण क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता से योगदान देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version