जैनामोड़, जरीडीह पेटरवार क्षेत्र में बारिश के थमते ही क्षेत्र के किसान खेती के कार्यों में युद्धस्तर पर जुट गये हैं. जहां कई गांवों में किसानों को हल-बैल और ट्रैक्टर के जरिये खेतों की जुताई कर रहे है. साथ ही कुछ किसान खेतों में धान की रोपाई भी शुरू कर दिये हैं. लालचंद सोरेन, मोहन सोरेन, निताई साव, रंजीत मुर्मु, लोबेश्वर मुर्मू आदि ने कहा कि उन्होंने अभी हिम्मत नहीं हारी है. धान की फसल लगाने का समय अभी खत्म नहीं हुआ है. यदि मॉनसून ने थोड़ा ओर सब्र करे तो इस वर्ष धान की पैदावार अच्छी होने की पूरी संभावना है. सुबह होते ही गांवों में हलचल शुरू हो जा रही है. किसान पूरे परिवार के साथ सुबह से लेकर शाम तक अपने औजार लेकर खेतों की ओर निकल जा रहे हैं. गीली मिट्टी और खेतों में भरे पानी के बीच किसान पूरे उत्साह से धान रोपाई कर रहे हैं. किसानों का कहना हैं कि 17 अगस्त मनसा पूजा तक सभी खेतों में धान की रोपाई खत्म कर लेंगे. बारिश के बाद हरियाली व लोगों की चहल-पहल से गांवों में रौनक लौट आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें